सुसमाचार सन्देश उद्धार से संबंधित बाइबल शिक्षा देने के लिए औडियो-विज़ुअल है. इसमें 20 चित्रों के द्वारा बाईबल में सृष्टि की रचना से लेकर मसीह यीशु के मृतकों से पुनरुत्थान तक के समय को प्रदर्शित किया गया है, फिर अन्य 20 चित्रों के द्वारा सुसमाचार सन्देश और मसीही जीवन की बुनियादी शिक्षाएं बताई गई हैं. यह विशेषकर अनपढ़ लोगों को सुसमाचार सन्देश और बुनियादी मसीही शिक्षाएं देने के लिए उपयोगी है.
इसके चित्र स्पष्ट और चटक रंगों से बने हैं जिससे उन्हें भी आकर्षित कर सकें जो शिक्षा देने के लिए दिखाए जाने वाले माध्यमों में रुचि नहीं रखते. इसके लेख और नमूना चित्र यहां से देखें.
औडियो रिकॉर्डिंग्स
ये 1300 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध हैं, और चित्रों के साथ सुनाए जाने के लिए बनाई गई हैं. इन के बजाने को समय समय पर रोक कर प्रश्नों, चर्चा तथा अन्य स्पष्टिकरणों के लिए समय दिया जा सकता है.
जहां तक संभव हुआ इन रिकॉर्डिंग्स को स्थानीय समुदाय में आदर प्राप्त उन लोगों की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है जिनकी वह मातृ-भाषा है तथा जो उसे स्पष्ट आवाज़ में बोलते हैं. कहीं कहीं चित्रों के साथ स्थानीय संगीत तथा गीतों का प्रयोग भी किया गया है. जाँचने की अनेक तकनीकों द्वारा इनके अनुवाद तथा सन्देशवाहन की विशुद्धता को सुनिश्चित किया गया है.
रिकॉर्डिंग्स एमपी3 स्वरूप में डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध हैं, साथ ही सीडी तथा/अथवा कैसेट स्वरूप में भी. (सभी भाषाओं में सभी स्वरूप उपलब्ध नहीं हैं.)
छपी हुई सामग्री
फ्लिपचार्ट

ये A3 (420mm x 300mm यानि 16.5" x 12") आकार में ऊपर की ओर से स्पाइरल बाउन्ड उपलब्ध हैं. ये बड़े जन समुहों में प्रचार के लिए उपयोगी हैं.
पुस्तिकाएं
ये A5 (210mm x 140mm यानि 8.25" x 6") आकार की तथा स्टेपल करी हुई हैं. ये छोटे समूहों तथा व्यक्तिगत बात-चीत के लिए उपयोगी हैं.
जेब पुस्तकें
ये A7 (कैसेट) (110mm x 70mm यानि 4.25" x 3"), आकार की और व्यक्तिगत संपर्क के लिए उपयोगी हैं.
लेख
ये ऑनलाइन उपलब्ध हैं साधारण अंग्रेज़ी में तथा फ्रेंच, स्पैनिश और अन्य कई भाषाओं में.
ये लेख अन्य भाषाओं में अनुवाद और रिकॉर्डिंग के लिए बुनियादी दिशानिर्देश के लिए हैं. इन्हें लोगों की भाषा, संस्कृति और विचारधारा के अनुसार अनुरूपित करना चाहिए. कुछ संस्कृतियों के लिए सन्देश में उपयोग करे गए कुछ शब्दों और विचारों को या तो अधिक विवरण और स्पष्टता के साथ अन्यथा उनका उल्लेख किए बिना सन्देश का प्रयोग करना चाहिए. प्रत्येक कथा-चित्र को और बेहतर समझाने के लिए उन के साथ उपयुक्त स्थानीय कहानियाँ, उदाहरणों और बातों को जोड़कर बताया जाना चाहिए.
फ्लिपचार्ट के लिए थैले
इन थैलों में अनेक फ्लिपचार्ट और अन्य सामग्री रखकर ले जाई जा सकती है.
बाइबल चित्रों की क्लिपार्ट
इन सीडी में "सुसमाचार" तथा "देखें, सुनें और जीएं" और "जीवित मसीह" चित्र श्रंखला के सभी चित्र दिए गए हैं. ये छापने में सुविधाजनक होने के उद्देश्य से उच्च कोटि के तथा स्याह सफेद रंग में TIFF चित्र हैं (जो A4 आकार तक के एवं 300 DPI में) हैं, और कंप्यूटर पर दिखाए जाने के लिए रंगीन JPEG चित्र (जो 900x600 पिक्सेल्स के) तथा छपाई के लिए (A7 आकार के और 300 DPI में) हैं. लेख तथा अन्य सामग्री भी सीडी में दी गई हैं.