ग्लोबल रिकॉडिंग नेटवर्क के पास सुसमाचार प्रचार तथा बुनियादी बाइबल शिक्षा देने के लिए ऑडियो तथा ऑडियो-विज़ुअल सामग्री हज़ारों भाषाओं में उपलब्ध है.
सामग्री का चुनाव
इस साईट पर उपलब्ध संसाधन देखें. विशेषकर ऐसे उत्पाद देखें जो प्ररस्पर संबंधित हों:
रिकॉर्डिंग्स के लिए, जीआरएन वेब साईट देखें या अपने स्थानीय जीआरएन दपतर से भाषा और बोलियों संबंधी जानकारी सुनिश्चित करें.
इन रिकॉर्डिंग्स सुसमाचार, देखो, सुनो; और जीओ, तथा जीवित मसीह के लिए आप उनके साथ जाने वाली चित्र पुस्तकें भी खरीद सकते हैं जो विभिन्न आकारों में उपलब्ध हैं.
उपकरण सेबर हस्त-चलित डिजिटल प्लेयर के लिए आप साथ ही उपलब्ध सहायक सामाग्री जैसे केबल, मेमोरी कार्ड, सोलर पैनल और अन्य कई आकार के बिजली से जोड़ने के प्लग आदि भी ले सकते हैं. यह भी सुनिश्चित कर लीजिए कि आप इस प्लेयर में पहले से है कोई जीआरएन रिकॉर्डिंग भरवाना चाहते हैं.
ध्यान कीजिए कि सभी केंद्रों से सभी सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाएगी.
खरीदने की माँग कैसे रखें
ऑस्ट्रेलिया से मंगाने के लिए
यहाँ से ऑनलाइन खरीदें, या इस नंबर पर कॉल करके फोन द्वारा खरीदें 02-9899-2211. (इस ऑनलाइन खरीदने के पेज पर आप पहले की गई किसी माँग का भुगतान भी कर सकते हैं.)
ऑस्ट्रेलिया के दामों के लिए यहाँ देखें.
कैनडा से मंगाने के लिए
फोन द्वारा इस टोल फ्री नंबर से मंगाएं 1-877-574-1994, या अधिक जानकारी के लिए हमें ईमेल करें.
कैनेडा के दामों के लिए यहाँ देखें.
दक्षिण अफ्रीका से मंगाने के लिए
दक्षिण अफ्रीका से जीआरएन सामग्री मंगाएं संपर्क संबंधी जानकारी के लिए जीआरएन दक्षिण अफ्रीका पेज देखें.
इंग्लैण्ड से मंगाने के लिए
मंगाने के लिए फोन द्वारा इस नंबर पर कॉल करें 01494 485 414, या हमें ईमेल करें और अधिक जानकारी पाएं.
इंग्लैण्ड के दामों के लिए यहाँ देखें.
अमेरिका से मंगाने के लिए
मंगाने के लिए इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें 520-989-3323. यदि मंगाने से पहले आपके कोई प्रश्न हैं तो आप हमें ईमेल करें और हमारा कोई प्रतिनिधि जितना शीघ्र संभव हो सकेगा आपके इमेल का उत्तर देगा.
अमेरिका के दामों के लिए यहाँ देखें.
अपने स्थानीय दफ्तर से मंगाने के लिए
और जानकारी के लिए अपने निकटतम दफ्तर से संपर्क करें.