जीआरएन के बारे में

जीआरएन संसार भर की उन भाषाओं में मसीही विश्वास के प्रचार तथा मसीही शिष्यता से संबंधित सुनने एवं पढ़ने की सामग्री उपलब्ध कराने वाली अग्रणीय संस्था है जिन भाषाओं में यह सबसे कम उपलब्ध है। हमारी यह लगन और मनोकामना है कि उन स्थानों पर कार्य करें जहाँ कोई अनुवादित परमेश्वर का वचन नहीं है, कोई स्थाई चर्च नहीं है, या जहाँ परमेश्वर के वचन का कुछ अंश उपलब्ध तो है किंतु बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो उसे पढ़ सकें या उसे समझ सकें।

सुनने तथा पढ़ने की सामग्री प्रचार का एक सशक्त माध्यम है क्योंकि यह सुसमाचार सन्देश को कथा के रूप में उन लोगों के लिए प्रस्तुत करता है जो मौखिक रीति से ही सीख सकते हैं। हमारे द्वारा बनाए गए सन्देशों की रिकॉर्डिंग बिना किसी शुल्क के हमारी वेब-साईट से डाउनलोड करी जा सकती हैं और फिर सी डी, ई-मेल, ब्लू-टूथ या अन्य किसी भी माध्यम से वितरित करी जा सकती हैं।

सन 1939 में हमारी शुरुआत के बाद से अब तक हम 6,500 भाषाओं में रिकॉर्डिंग बना चुके हैं। अर्थात औसतन प्रति सप्ताह एक भाषा! इनमें से बहुतेरी संसार की वे भाषाएं हैं जिनमें सुसमाचार की सबसे कम पहुँच रही है।.

  • ग्लोबल रिकॉर्डिंग नेटवर्क का उद्देश्य है प्रत्येक जाति, भाषा और राष्ट्र को सुसमाचार उपलब्ध कराना.

  • जीआरएन मिशनरी रिकॉर्डईस्ट को ट्रेनिंग देता हे साथ ही उन्हें संसार के हर देश में तैनात करता है- न कोई ऐसी भाषा है जो जीआरएन के लिए मुश्किल है , और न कोई ऐसा गाँव है जहा जीआरएन पहुँच नहीं सकता, प्रभु यीशु मसीह के नाम से हम हर जगह और हर भाषा में आपके लिए उपलब्ध हैं।.

  • जीआरएन का उद्देश्य है प्रत्येक भाषा और संस्कृति में परमेश्वर के सत्यों को स्पष्ट और सही रीति से पहुँचाना, विशेषकर उन लोगों तक जो गिनती में कम हैं, अलग थलग रहते हैं और जिनके पास संसाधनों की कमी है.

  • जीआरएन सारे विश्व में चल रहे 50 कार्यों का संघ है, जो एक ही उद्देश्य के प्रति समर्पण तथा सहमति द्वारा परस्पर जुड़े हैं.

  • परमेश्वर ही हमारी प्रत्येक आवश्यकता की पूर्ती का स्त्रोत है, और वह विभिन्न माध्यमों, विशेषकर अपने लोगों की उदार भेंटों के द्वारा हमारी सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है.

  • हम क्या विश्वास करते हैं - जीआरएन का विश्वास कथन

  • Ministry PartnersMinistry Partners - GRN works in partnership with many organisations and at many levels from local to International.
  • जीआरएन का इतिहासजीआरएन का इतिहास - परमेश्वर द्वारा दिया गया एक स्पैनिश रिकॉर्ड का दर्शन आज 30 से भी अधिक देशों और 6000 से अधिक भाषाओं में फैला हुआ मिशनरी तन्त्र बन गया है.
  • अकसर पूछे जाने वाले प्रश्नअकसर पूछे जाने वाले प्रश्न - ग्लोबल रिकॉर्डिंग्स नेटवर्क संगठन एवं सेवकाई के बारे में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • Policies and GuidelinesPolicies and Guidelines - The guiding principles, doctrines and policies under which GRN functions.

जानकारी प्राप्त करते रहें

उत्साहवर्धक कहानियाँ, प्रार्थना विषय जानें तथा यीशु की कहानी को प्रत्येक भाषा में बताने में सम्मिलित रहें

जीआरएन व्यक्तिगत जानकारी के साथ अत्याधिक सावधानी और बुद्धिमानी से व्यवहार करता है. इस फॉर्म को भरकर देने के द्वारा आप सहमति देते हैं कि जीआरएन आपके द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग आपके निवेदन को पूरा करने के लिए करे. हम इसे किसी अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं करेंगे, और न ही किसी अन्य पार्टी को देंगे, आपके निवेदन को पूरा करने के उद्देश्य के अतिरिक्त. अधिक जानकारी के लिए कृपया गोपनीयता नीति लिंक देखें।

संबंधित जानकारी

सुसमाचार प्रचार तथा बाइबल शिक्षा के लिए संसाधन - ग्लोबल रिकॉर्डिंग्स नेटवर्क सुसमाचार प्रचार और बुनियादी बाइबल शिक्षा के लिए हज़ारों भाषाओं में ऑडियो सामग्री बनाता है, तथा उनके साथ की सचित्र पुस्तकें और हाथ से चलने वाले ऑडियो प्लेअर भी बनाता है.

अल्पकालीन मिशन कार्य अवसर - जीआरएन के साथ मिशन कार्य का स्वयं अनुभव.

लेख - ग्लोबल रिकॉर्डिंग नेटवर्क के संसार से समाचार और लेख.

विश्व समाचार - ग्लोबल रिकॉर्डिंग्स नेटवर्क की सेवकाई और संसाधनों से संबंधित समस्त संसार से नवीबतम समाचार.

सेवकाई के अवसर - जीआरएन में पूरे समय या थोड़े समय, अल्पकालीन या दीर्घकालीन, बाहरी देशों में या अपने ही देश में सेवकाई के बहुत से अवसार हैं.

जीआरएन के बारे में - ग्लोबल रिकौर्डिंग नेटवर्क द्वारा अनपहुंचे लोगों तक पहुँचाने के मिशन और दर्शन का संक्षिप्त लेख