"जीवित मसीह" ऑडियो-विज़ुअल

"जीवित मसीह" ऑडियो-विज़ुअल

जीवित मसीह श्रंखला के बाइबल चित्र मसीह के जीवन को, सृष्टि के समय से लेकर उस के दूसरे आगमन तक दिखाते हैं. ये अन्पढ़ लोगों तक सुसमाचार सन्देश तथा बुनियादी मसीही शिक्षाओं के पहुँचाने के लिए विशेषतया उपयोगी हैं. इसके चित्र स्पष्ट और चटक रंगों से बने हैं जिससे उन्हें भी आकर्षित कर सकें जो चित्रों द्वारा प्रस्तुत शिक्षा प्रणाली से अनभिज्ञ हैं.

औडियो रिकौर्डिंग्स

दर्जनों भाषाओं में उपलब्ध ये रिकौर्डिंग्स, चित्रों के साथ बजाए जाने के लिए तैयार करी गई हैं. इनका बजाने को समय समय पर रोक कर प्रश्न, चर्चा और अन्य स्पष्टिकरण के लिए समय दिया जा सकता है.

जहाँ तक संभव हुआ, इन रिकौर्डिंग्स को स्पष्ट आवाज़ में उस भाषा को मातृ-भाषा के रूप में बोलने वाले स्थानीय समुदायों में आदरणीय लोगों के द्वारा बनाया गया है. स्थानीय संगीत और गीतों को कहीं कहीं चित्रों के बीच रखा गया है. जाँचने की विभिन्न विधियों द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि संचार और अनुवाद सही हों.

ये रिकौर्डिंग्स डाउनलोडिंग के लिए एमपी3 फौर्मैट में, तथा सीडी और/अथवा कैसेट रूप में उपलब्ध हैं. (हर भाषा में हर एक फौर्मैट उपलब्ध नहीं है.)

छपी हुई सामग्री

चित्र संग्रह

ये A4 आकार (300mm x 215mm या 12" x 8.5") के 120 रंगीन अलग अलग चित्र हैं जो किसी भी 2, 3 या 4 छल्ले वाले बाईन्डर में लगाए जा सकते हैं. संग्रह के साथ साधारण अंग्रेज़ी में संपूर्ण संग्रह का विवरण उपलब्ध है. साथ ही छोटे लेखों का संग्रह भी, जो मसीह के जीवन से संबंधित चुने हुए शीर्षकों पर हैं, जैसे कि यीशु के आश्चर्यकर्म, जो अनेक परिस्थितियों में सिखाने के लिए उपयोगी हैं.

लेख

संपूर्ण लेख औनलाईन साधारण भाषा में उपलब्ध हैं.

साथ ही बीस छोटे विषयानुसार पाठ भी हैं, जिनमें चित्रों के उपसंग्रहों का प्रयोग होता है:

  1. मसीह का जन्म
  2. मसीह की मृत्यु
  3. मसीह का पुनरुत्थान
  4. जीवित मसीह का पुनःआगमन
  5. जीवित मसीह खोए हुए लोगों को ढूँढ़ता है
  6. जीवित मसीह मृत्यु पर जयवंत है
  7. मसीह की शैतान पर विजय
  8. मसीह हमारा अच्छा चरवाहा
  9. मसीह प्रार्थना के बारे में सिखाता है
  10. संसार की ज्योति
  11. हम परमेश्वर को कैसे प्रसन्न कर सकते हैं
  12. जीवित मसीह और क्षमादान
  13. जीवित मसीह और परमेश्वर का वचन - भाग 1
  14. जीवित मसीह और परमेश्वर का वचन - भाग 2
  15. जीवित मसीह दिखाता है कि परमेश्वर हमारी देखभाल कैसे करता है
  16. यीशु कौन है? - भाग 1
  17. यीशु कौन है? - भाग 2
  18. जीवित मसीह स्वर्ग का मार्ग दिखाता है
  19. मसीही जीवन में बढ़ना
  20. जीवित मसीह उद्धार के बारे में सिखाता है

ये सभी लेख अन्य भाषाओं में अनुवाद और रिकौडिंग के लिए बुनियादी नमूना हैं. इन्हें समाज के लोगों की भाषा, विचारधारा और संसकृति के अनुरूपित किया जाना चाहिए. भिन्न संसकृतियों में कुछ शब्दों या मान्यताओं की व्यापक व्याख्या करने अथवा उनके प्रयोग ना करने की आवश्यकता हो सकती है. प्रत्येक कथा-चित्र को बेहतर रीति से प्रस्तुत करने के लिए उचित स्थानीय कहानियों और बातों का समावेश करना अच्छा होगा.

बाइबल चित्र क्लिपआर्ट

यह सीडी है जिसमें "जीवित मसीह" के चित्र तथा "सुसमाचार" और "देखो, सुनो और; जीओ" चित्र श्रंखला के भी सभी चित्र दिए गए हैं. सभी चित्र छापने के लिए उपयुक्त काले और सफेद (A4 आकार तक के 300 DPI) TIFF चित्र, तथा कंप्यूटर पर दिखाने के लिए रंगीन JPEG ( 900x600 पिक्सेल के) चित्र या छापने के लिए (A7 आकार तक के 300 DPI) चित्र हैं. लेख तथा अन्य सामग्री भी सीडी में उपलब्ध है.

संबंधित जानकारी

मंगाने संबंधी जानकारी - ग्लोबल रिकॉडिंग नेटवर्क से रिकॉर्डिंग्स, बजाने के यंत्र और अन्य सामग्री कैसे खरीदें.

ऑडियो तथा ऑडियो-विज़ुअल सामग्री - सांस्कृतिक रूप से उचित वृहत संसाधन, 6000 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध, मौखिक प्रचारकों के लिए विशेषतः उपयुक्त .

Bible-based Bridge Materials - Audio-visual bridge materials help to create a visual frame of reference

Copyright and Licensing - GRN shares it's audio, video and written scripts under Creative Commons

The Living Christ in Standard Arabic - Help GRN translate and record The Living Christ in standard Arabic for refugees in Europe

Creating DVDs using the GRN Slide show Videos - How to burn DVDs for specific people groups you are trying to reach