देखें, सुनें और जीएं योजनाबद्ध रीति से सुसमाचार और मसीही शिक्षाएं बाँटने के लिए 8 ऑडियो-विजुअल्स की उत्तम श्रंखला है. इसकी प्रत्येक पुस्तक में 24 चित्र हैं.
इस श्रंखला में पुराने नियम के पात्रों, यीशु के जीवन, और आरंभिक चर्च पर अध्ययन हैं. यह अनपढ़ लोगों तक सुसमाचार सन्देश और बुनियादी मसीही शिक्षाएँ पहुँचाने के लिए विशेषकर उपयोगी हैं.
इसके चित्र स्पष्ट तथा चटकीले रंगों से बने हैं जिससे उन्हें भी आकर्षित कर सकें जो इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली के प्रति रूचि नहीं रखते.
- परमेश्वर के साथ आरंभ (आदम, नूह, अय्यूब, एब्राहम)
- परमेश्वर के सामर्थी जन (अय्यूब, युसूफ, मूसा)
- परमेश्वर द्वारा विजयी (यहोशू, दबोरा, गिदोन, शिमशोन)
- परमेश्वर के सेवक (रुत, शमूएल, दाऊद, एलियाह)
- परमेश्वर के लिए परखे गए (एलीशा, दानिय्येल, योना, नहेमयाह, एस्तेर)
- यीशु - गुरु और चंगा करने वाला (मत्ती से मरकुस तक)
- यीशु - प्रभु और मुक्तिदाता (लूका से यूहन्ना तक)
- पवित्र आत्मा के कार्य (आरंभिक चर्च तथा पौलुस)
ऑडियो रिकॉर्डिंग्स
ये सैंकडों भाषाओं में उपलब्ध हैं, तथा चित्रों के साथ बजाकर सुनाने के लिए तैयार करी गई हैं. इनका बजाना बीच में रोककर प्रश्नों, चर्चा तथा और अधिक समझाने के लिए समय दिया जा सकता है.
यथासंभव प्रयास किया गया है की इन रिकॉर्डिंग्स के लिए उस भाषा के समुदाय से ऐसे संभ्रांत लोगों को लिया जाय जिनकी वह मातृभाषा है और जो उसे स्पष्टता से बोलते हैं. रिकॉर्डिंग्स में चित्रों के साथ के लिए कुछ स्थानों पर स्थानीय संगीत और गीत भी दी गए हैं. जांचने की विभिन्न विधियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है की अनुवाद और संदेशवाहन में कोई त्रुटि नहीं हो.
ये रिकॉर्डिंग्स एमपी3 स्वरुप में डाउनलोडिंग के लिए, और सीडी और/अथवा कैसेट स्वरुप में उपलब्ध हैं.
छपी हुई सामग्री
फ्लिपचार्ट

ये A3 आकार में (420mm x 300mm यानि 16.5" x 12") और ऊपर से स्पाइरल बाऊन्ड किए हुए हैं. ये लोगों के बड़े समूह के लिए उपयुक्त हैं.
पुस्तिकाएं
ये A5 आकार में (210mm x 140mm यानि 8.25" x 6") स्टेपल करी हुई हैं. ये छोटे समूहों और व्यक्तिगत संपर्क लिए उपयुक्त हैं.
जेब पुस्तिकाएं
ये A7 (कैसेट) आकार में (110mm x 70mm यानि 4.25" x 3"). ये देने और व्यक्तिगत संपर्क के लिए सबसे उपयुक्त हैं. रंगीन तथा सफ़ेद और काले दोनों ही संसकरणों में उपलब्ध हैं.
लेख
ये डाउनलोडिंग के लिए सामान्य अंग्रजी में औनलाईन उपलब्ध हैं.
इन लेखों को अंग्रजी से अन्य किसी भाषा में अनुवाद और रिकौर्डिंग करने के लिए आधारभूत दिशानिर्देश के रूप में प्रयोग करना चाहिए. इन्हें भाषा, संस्कृति और लोगों की विचारधारा के अनुरूप कर के उपयोग में लाना चाहिए. कुछ संस्कृतियों में सन्देश के कुछ शब्दों और विचारों को या तो अधिक समझा कर या फिर उनका उल्लेख किए बिना प्रयोग करना उचित रहेगा. प्रत्येक चित्र-कथा की शिक्षा को उचित स्थानीय कहानियों और बातों के सहप्रयोग से और भली रीति से समझाया जा सकता है.
फ्लिपचार्ट के लिए थैले
ये थैले 8 फ्लिपचार्ट का संग्रह और उनसे संबंधित सीडी और/अथवा कैसेट ले जाने के लिए हैं.
बाइबल चित्र क्लिपार्ट
इन सीडी में "देखें, सुनें और जीएं" तथा "सुसमाचार" और "जीवित मसीह" चित्र श्रंखला के सभी चित्र विद्यमान हैं. लेख तथा अन्य सामग्री सीडी में भी दी गई है.