
जीवन के वचन जीआरएन के सबसे अधिक रिकॉर्ड किए हुए सन्देश हैं, और 5,000 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध हैं. इन रिकॉर्डिंग्स में बाइबल की लघु कथाएं, और सुसमाचार संबंधित सन्देश तथा गीत हैं, जो उद्धार का मार्ग और बुनियादी मसीही शिक्षाएँ बताते और समझाते हैं. ये उसी भाषा के बोलने वालों द्वारा रिकॉर्ड किए गए हैं जिससे सुनने वाले अपनी ही भाषा को मूल रूप में सुन सकें. अधिकांशतः इनमें कहानियों के माध्यम से विधि का प्रयोग है.
रिकॉर्डिंग्स को भाषा के नामानुसार ढूंढें.