सेबर एक हाथ से चलाया जाने वाला डिजिटल प्लेयर है जो उन स्थानों के लिए उपयुक्त है जहां बिजली या बैटरी मिलना कठिन अथवा महंगा है.
इसमें एक एम्पलिफायेर, स्पीकर और साउन्डबॉक्स हैं, जिससे ऊँची आवाज़ और अच्छी गुणवन्ता के साथ इसे बजाया जा सकता है. इससे यह समूहों में प्रयोग करने के लिए अति उपयोगी है. इसे संगीत तथा प्रवचन दोनों के लिए ही भली भांति प्रयोग किया जा सकता है.
सेबर में रीचार्ज हो सकने वाली बैट्री लगी हैं. इसके अन्दर लगे जैनरेटर को हाथ से चलाने के द्वारा इसे रीचार्ज किया जा सकता है. बिजली के बाहरी स्त्रोतों जैसे ऐसी/डीसी पावर पैक, सौर्य ऊर्जा पैनल, या बैट्री द्वारा भी इसे रीचार्ज किया जा सकता है.
इसे चलाना बहुत सरल है और अशिक्षित अथवा यन्त्रों के प्रयोग से अनजान लोग भी इसे सरलता से सीख सकते हैं.
सेबर एमपी3 तथा WMA फौर्मैट की रिकौर्डिंग्स को बजा सकता है, जो इसकी आंत्रिक मेमोरी अथवा वैकल्पिक एसडी मेमोरी कार्ड पर संचित करे जा सकते हैं. यूएसबी पोर्ट द्वारा ध्वनि फाइल्स इसमें लोड करी जा सकती हैं. यदि आप चाहें तो, भेजे जाने से पहले जीआरएन आपके लिए इसमें आपके द्वारा एच्छित रिकौर्डिंग्स लोड कर सकता है.
सेबर जीआरएन के हाथ से चलाए जाने वाले उपकरणों के व्यापक अनुभव के आधार पर निर्मित किया गया है. इसकी विश्वसनीयता और आवाज़ का प्रस्तुतिकरण कैसेट प्लेयरों से बेहतर है.
सेबर को संसार भर के सुदूर क्षेत्रों में सुसमाचार को औडियो रूप में प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है. यह अन्य मानवीय उपयोगों के लिए भी उपयुक्त है.