
1939 में जीआरएन के आरंभ से ही, हमारे रिकॉर्डिंग कार्यकर्ता संसार की अल्प संख्यक भाषाओं को 'संग्रहित' करने में लगे हुए हैं. अब हमारे ऑडियो संग्रह में लगभग 6000 भाषाएं और बोलियाँ हैं. इसका तात्पर्य है कि 70 वर्ष से भी अधिक से प्रति सप्ताह 1 भाषा में रिकॉर्डिंग करते रहना!
यह एक बेजोड़ संसाधन है, संसार के मिशनों में इस के समान और कुछ नहीं है.
जीआरएन ऑडियो संग्रह क्या है?
कुछ भाषाओं में कई घंटों की रिकॉर्डिंग्स हैं, दोनो ऑडियो तथा ऑडियो-विज़ुअल प्रकारों में. अन्य में थोड़ी सी ही रिकॉर्डिंग्स हैं. और की आवश्यकता हो सकती है.
आरंभ से ही हमारा मुख्य उद्देश्य उन लोगों के लिए रहा है जो भलि भांति पढ़ नहीं सकते, जिनके पास पवित्र शास्त्र उपलब्ध नहीं हैं, और वे छोटे जन समूह जो औरों के द्वारा नज़रन्दाज़ कर दिए जाते हैं.
हमारा मुख्य लक्ष्य रहा है कि हम उन्हें प्रभु यीशु के सुसमाचार को उनकी ही भाषा में इस रीति से सुनाना सक्षम करें जिसे वे समझ सकें. इसलिए हमने चाहे सीमित संख्या में किंतु उच्च कोटि की ऐसी रिकॉर्डिंग्स बनाने का प्रयास किया है जो उन्हें परमेश्वर के सन्देश को समझने, उसे प्रतिक्रिया देने और मसीही शिष्यता की यात्रा आरंभ करने में सक्षम कर सकें.
अनेक रिकॉर्डिंग्स बहुत समय पहले करी गईं थीं. उनमें से कुछ अभी भी उपयोगी और प्रभावी हैं, अन्य उतनी नहीं रही हैं. बहुत सी रिकॉर्डिंग्स की गुणवन्ता बहुत अच्छी है, लेकिन अन्य की उतनी अच्छी नहीं है जितना हम चाहते हैं. कार्य प्रगति पर है कि जहाँ संभव है गुणवन्ता को बेहतर किया जाए.
मुफ़्त डाउनलोड्स
कृप्या डाउनलोड, करें, उसे जांचें, उसका मूल्यांकन करें और सामग्री प्रयोग करें.
सामग्री के संबंध में आपकी टिप्पिणियों का, सकारात्मक या नकारात्मक, हम स्वागत करते हैं.
आपकी और सहायता करने के लिए कृप्या हमसे संपर्क करें.